फरियादियों की शिकायतें समयसीमा में कराए निस्तारण: डीएम
कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन में डीएम ने सुना फरियादियों की शिकायतें

भदोही। डीएम शैलेश कुमार सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिए।इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता पूर्वक ध्यान देते हुए समयबद्ध व पारदर्शी ढ़ग से निस्तारण सुनिश्चित कराएं। ताकि फरियादी को बार-बार जनपद व तहसील मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि निस्तारण संतुष्टिपरक हो। गलत रिपोर्ट लगाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक देखते हुए शिकायतों को गुणवत्तापरक समय-सीमा के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागों में 10 से 12 बजे तक उपस्थित रहकर फरियादियों की शिकायतों को सुने और मौके पर जाकर निस्तारण कराए। उन्होंने निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायतों को निस्तारण करने में लापरवाही न बरते। अन्यथा कठोर
कारवाई की जाएगी। आईजीआरएस पोर्टल को प्रतिदिन देखने और लंबित शिकायतो को स्वयं बात कर तत्काल निस्तारण कराएं जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, एसडीएम श्याममणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।