महाबली लालू पहलवान के नाम बने गेट का सांसद और विधायक ने किया लोकार्पण
MP and MLA inaugurated the gate named after Mahabali Lalu Pahalwan
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख
घोसी मऊ।
घोसी। धुबन। महमुद सराय बनकरी में हुआ महाबली लालू पहलवान की पावन स्मृति में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का हुआ भव्य लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद राजीव राय एवं घोसी विधायक सुधाकर सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि दूधनाथ यादव जी सपा जिला अध्यक्ष, डॉ सुजीत सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख घोसी, प्रवीण कुंवर सिंह ब्लाक प्रमुख मधुबन, शिवचंद्र राम पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ रामविलास भारती ‘राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त’, धर्मेंद्र कुमार यादव ‘प्रदेश अध्यक्ष उ० प्र० मा० शिक्षक संघ नवीन आदि रहे।, विजय जायसवाल प्रदेश संगठन मंत्री ‘एकजुट’ रहे। कार्यक्रम के आयोजक- अजीत कुमार ‘प्रवक्ता’, अभय प्रताप व विवेक कुमार ‘रानू’ ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे और कार्यक्रम का संचालन सीताराम यादव और अखिलेश कन्नौजिया ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राजीव राय ने कहा महाबली लालू पहलवान के प्रतिभा को भूलाया नहीं जा सकता और उनके सम्मान में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। घोसी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के द्वारा सम्मानित महाबली लालू पहलवान अपने समय में विख्यात पहलवानों में एक थे। इनके पिता का नाम रामेश्वर तथा माता का नाम टेकिया देवी था। इन्हें बचपन से ही पहलवानी करना बांस उखाड़ना, हाथी का पैर अपने सीने पर रखवाना, ताड़ के पेड़ से भाला लेकर चलांग लगाना, कराहा में पांच लोगों को बैठाकर दांतों से उठाकर नचाना आदि इनका शौक था। इनके प्रतिभा का सम्मान करते हुए कमल सागर के रहने वाले आजमगढ़ के पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री स्व डॉ मंगलदेव विशारद जो एक लेखक भी थे। जो “लालू पहलवान” नाम की पुस्तक छपवाकर वितरित कराया।जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव एवं शिवचंद् राम ने लालू पहलवान के द्वारा किए गए कृतियों पर प्रकाश डाला और कहा कि मैंने लालू पहलवान को देखा है उनके जैसे प्रतिभावान पहलवान विरले ही पैदा होते हैं। समाज के लालू पहलवान जैसे महापुरुषों को जो भुला दिए गए हैं उन्हें सम्मान देकर पुस्तकालय, सभागार आदि स्मारक बनाने की योजना पर काम करने की आवश्यकता है।अंत में अजीत कुमार ‘प्रवक्ता’ ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत सम्मानित अतिथिगण, सम्मानित ग्रामवासियों के गरिमामई उपस्थिति रही। जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह, रामायण यादव, विनीत कुशवाहा,मोबिन ग्रामप्रधान,गुड्डू चौधरी, रोहित कुमार जि.पं.स., अखिलेश सिंह राठौर, सतीश यादव, अशोक यादव, राजेश मिश्रा, सुधीर यादव, इंजी धर्मवीर कुंवर, मनोज कुमार, अनिल, विरेन्द्र कुमार, पुनीत कुमार, दीपक, माखन, टिट्टू , रामविलास, व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।