जींस-टीशर्ट पहनकर अस्पताल आया तो समझो छूट गई नौकरी! CMO गाजीपुर का फुल टाइट फरमान

 

गाजीपुर। अब स्वास्थ्य महकमे में ‘फैशन शो’ नहीं चलेगा! अस्पताल में अब कैजुअल कपड़ों में घूमते डॉक्टरों और स्टाफ की खैर नहीं। गाजीपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने फुल टाइट मोड में आते हुए फरमान जारी कर दिया है — “जो नियम नहीं मानेगा, उसकी तनख्वाह भी नहीं बनेगी और नौकरी भी खतरे में रहेगी!”

CMO के मुताबिक, अब से हर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मी सुबह 8 बजे तय ड्रेस कोड में—फॉर्मल पैंट-शर्ट—के साथ अपनी ड्यूटी पर हाजिर रहेगा। जींस और टीशर्ट वालों के लिए ये आखिरी चेतावनी है।

कार्यालय कर्मियों के लिए भी कोई राहत नहीं है। उन्हें सुबह 10 से शाम 5 तक बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ दफ्तर में मौजूद रहना होगा। बायोमेट्रिक नहीं? तो सैलरी भी नहीं!

इतना ही नहीं—छुट्टियाँ भी अब मनमानी नहीं होंगी। कोई भी अवकाश मानव संपदा पोर्टल के जरिए ही स्वीकृत होगा और छुट्टी पर जाने से पहले समकक्ष को सूचना देना अनिवार्य होगा।

सीधा संदेश है — या तो अनुशासन में रहो, या तैयारी करो बाहर जाने की! गाजीपुर में स्वास्थ्य विभाग अब ढीले रवैये को छोड़, प्रोफेशनलिज्म के नए ट्रैक पर दौड़ रहा है। डॉक्टर हों या चपरासी—अब सब पर निगरानी टाइट है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button