कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में बड़े बदलाव की तैयारी, जबलपुर में संभाग स्तरीय बैठक संपन्न

Preparation of major changes in Congress minority division, division level meeting concluded in Jabalpur

जबलपुर। कांग्रेस पार्टी अपने अल्पसंख्यक विभाग को नई दिशा देने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी क्रम में रविवार को जबलपुर सर्किट हाउस क्रमांक-2 में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री निज़ाम कुरैशी और सह-प्रभारी श्री लियाकत अली विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संभाग के सभी जिलों से आए पदाधिकारियों के साथ विभागीय संगठन के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री कुरैशी ने स्पष्ट संकेत दिए कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में व्यापक बदलाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन में निष्क्रिय और लंबे समय से निष्प्रभावी पदाधिकारियों की जगह अब जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यह बदलाव राहुल गांधी के स्पष्ट निर्देशों और विचारधारा के अनुरूप किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आमजन से जोड़ना है।श्री लियाकत अली ने भी अपने संबोधन में कहा कि अल्पसंख्यक विभाग को अब सिर्फ औपचारिक संगठन न मानते हुए, इसे एक जुझारू, जनसरोकारों से जुड़ा हुआ विभाग बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए पदाधिकारियों का चयन पूरी तरह से उनकी सक्रियता, समाज में स्वीकार्यता और पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर किया जाएगा।बैठक में संभाग के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन के पुनर्गठन को लेकर अपने सुझाव भी दिए। बैठक के अंत में यह तय किया गया कि आगामी 15 दिनों के भीतर जिलेवार समीक्षा कर नई समितियों का गठन किया जाएगा।इस बैठक को कांग्रेस की आने वाली रणनीति का एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है, जहां वह बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को जीवंत और संघर्षशील बनाना चाहती है। अल्पसंख्यक विभाग को नए सिरे से सक्रिय करने की यह पहल निश्चित रूप से आगामी चुनावों में पार्टी की मजबूती का आधार बन सकती है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button