आंन लाईन ठगी,फर्जी एकाउंटेंट बनकर व्यापारी के उडा़ये ७६ लाख ८६ हजार
76 lakh 86 thousand of online fraud, fake accountants banker traders
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी कोनगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यापारी आंनलाईन बैंकिंग के माध्यम से फर्जी एकाउंटेंट बन कर मालिक को भरोसे में लेते हुए खुद को कंपनी का अधिकारी बताता कर धीरे धीरे ७६ लाख ८६ हजार रुपये के धोखाधडी़ करने व मोटी रकम ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर एकाउंटेंट से मालिको का भरोषा उठने लगा है।
पुलिस व्दारा मिली जानकारी के आधार पर मुंबई चेंबूर निवासी ६०वर्षिय पीड़त व्यापारी वाजिद अली मोहम्मद रजा शेख और आरोपी बांद्रा निवासी सुनील कुमार दुखती यादव जिसने केएन इंटरनेशनल कंपनी का एकाउंटेंट बताकर व्यापारी को झांसे मे लेते हुए कंपनी में खाता खोलने दस्तावेज संबधि सभी औपचारिकता पूरी करने तथा अन्य प्रक्रिया के नाम पर १मई २०२५ २६ अप्रैल २०२५ के बीच अलग -अलग किस्तों में कुल ७६ लाख ८६ हजार ७०९ रुपये आंनलाईन के मध्यम से वसूल किया। ईस ठगी व धोखे बाजी की कहानी कोनगांव अस्मिता पार्क में रची गई। ठगी होने के अंदेशा पर पिडित व्यापारी ने कोनगांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ईस मामले की जांच सहायक पुलिस निरिक्षक शुशील सकपाल कर रहे हैं।