काजल त्रिपाठी और करिश्मा कक्कड़ का लोकगीत ‘झुमका दिहलका इयार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Kajal Tripathi and Karishma Kakkar's folk song 'Jhumka Dihalka Iyar Ke' released by Worldwide Records

 

भोजपुरी इंडस्ट्री में अभिनेत्री काजल त्रिपाठी नित नए नए भोजपुरी गानों से अपनी अदा का जलवा बिखेर कर मुकम्मल स्थान बना ली है। वह एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों मोहक मुस्कान के साथ ऐसा डांस का तड़का लगाती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड अपनी मधुर गायकी से तहलका मचा रही पॉपुलर सिंगर करिश्मा कक्कड़ के साथ अदाकारा काजल त्रिपाठी बहुत मधुर भोजपुरी लोकगीत ‘झुमका दिहलका इयार के’ लेकर आई हैं। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो सांग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
इसके वीडियो में अभिनेत्री काजल त्रिपाठी पर्पल कलर की साड़ी और व्हाइट कलर का ब्लाउज पहने अपनी अदाओं से कयामत ढा रही हैं। इस सांग में वह बला की खूबसूरत लगने के साथ-साथ चाहने वालों पर चक्कू छुरिया चला रही हैं। इस सांग का ऑडियो और वीडियो बहुत ही शानदार बनाया गया है।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी कानों में झुमका पहने अपने पति को दिखाकर इतरा रही है और उसे जलन महसूस करा रही है। इतना ही नहीं वह अपनी सहेलियों से ठुमका लगाकर बखान करते हुए कहती है कि…
‘देखे बलमुआ त मरि मरि जाय, सासु ननदिया भी जरि जरि जाय, मिलल पहिला निशानी ह प्यार के, ससुरो में चलत तानी झार के, झुमका दिहलका इयार के…’

लिंकः https://youtu.be/y3EE0EK32K8?si=9FgwOfrYyRZDN3ae

इस गाने को लेकर एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कहा कि ‘इस गाने की मेकिंग और टेकिंग कमाल की गई है। इस गाने में मस्ती और शरारत है, जिसकी शूटिंग करके मुझे बहुत मजा आया था। इतना अच्छा सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस सांग अपना प्यार देने के लिए सभी को दिल से थैंक्यू!’
सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि इतना बेस्ट सांग गाने का मुझे मौका मिला। मेरा गाया हुआ यह भोजपुरी लोकगीत बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है। इसका ऑडियो और वीडियो श्रोताओं को पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘झुमका दिहलका इयार के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने गाया है। इस गाने में अदाकारा काजल त्रिपाठी ने अट्रैक्टिव लुक में अपने हुश्न का बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button