पत्रकार इलेवन व प्रशासन इलेवन के बीच मैत्री मैच हुआ रोमांचक
प्रशासन इलेवन की टीम ने पत्रकार इलेवन को हराकर किया मैत्री क्रिकेट मैच पर कब्जा मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा ने दोनों टीमो का किया हौसला अफजाई
भदोही। नगर के दरोपुर स्थित काशीपुर मैदान में डीपी स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा 15 दिवसीय नाइट क्रिकेटर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच का उद्घाटन कस्बा चौकी इंचार्ज अविनाश त्रिपाठी ने एक ओवर खेल कर किया। तथा दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल व वीएस पब्लिक स्कूल नहमनी पुर बनकट वाराणसी की छात्राओं के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल के छात्रा खिलाड़ियों ने वीएस क्रिकेट टीम को हरा कर मैच को जीत लिया। वहीं ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल क्रिकेट टीम के संरक्षक रामराज यादव ने जीत पर सभी छात्राओं को बधाई दी। उसके बाद पत्रकार इलेवन व प्रशासन इलेवन के बीच मैत्री मैच खेला गया। पत्रकार इलेवन ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और मेजबान खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। प्रशासन इलेवन ने निर्धारित 8 ओवरों में 90 रन बनाएं जवाब में उतरी पत्रकार एलेवन कि टीम संघर्ष करते हुए मैच को न जीत दर्ज न करा सकी और मैच को संघर्ष करते हुए हार गई। बहरहाल प्रशासन इलेवन और पत्रकार एलेवन के बीच मैत्री मैच बहोत ही रोमांचक रहा जिसका दर्शक दीर्घा में बैठे मुख्य अतिथि सहित दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया। वहीं मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर सपा नेता पन्ना लाल यादव, इफ्तेखार अहमद मुन्ना, मुकीम अंसारी, आसिफ अंसारी, विक्की अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी आदि रहे। वहीं डीपी स्टार क्रिकेट क्लब के सदस्य लियाकत अली ने दोनों टीमो को मोबारकबाद दी और कहा दोनों टीमो ने जबरजस्त खेल का मुजाहरा किया। वहीं भदोही क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव खालिद अंसारी ने भी दोनों टीमो को बधाई दी।