Breaking news Azamgarh:ओवरटेक करने में बाइक ट्रक मे घुसी बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल

Breaking news Azamgarh: Bike rammed into truck while trying to overtake, one bike rider died on the spot, two people seriously injured

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के कंन्धरापुर थाना अंतर्गत नामदारपुर के पास बिलरियागंज थाना के नसीरपुर वार्ड नंबर 20 निवासिनी तैबुन्नीशा उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी मकसूद तथा उनका बेटा शहताज उम्र लगभग 20 वर्ष नामदारपुर रोड पर आजमगढ़ जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी समय आजमगढ़ से बिलरियागंज जा रही ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 50 बीटी 8292 तथा बाइक से आजमगढ़ की तरफ जा रहे राहगीर अब्दुल हसीब पुत्र वाजिद अली निवासी असाउर थाना मुबारकपुर भी ट्रक की चपेट में आ गए जिससे बाइक सवार अब्दुल हसीब को भी चोटें आई तथा सवारी का इंतजार कर रही मां बेटे भी ट्रक की चपेट में आ गए जिससे बेटे शहताज की मौके पर ही मौत हो गई और मां तैबुन्नीशा का दोनों पर कुचल गया मौके पर जा रहे राहगीरों ने एंबुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां तैबुन्नीशा की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा तैबुन्नीशा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी कंन्धरापुर थाने पर दी गई। मौके पर पहुंची कंधरापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button