आजमगढ़:इंदिरा आवास की जमीन को चारागाह बताकर प्रशासन ने ढहाया मकान पीड़ित सहित ग्रामीणों में आक्रोश
Azamgarh: Indira Awas's land was destroyed by the administration and the villagers protested along with the victims.
आजमगढ़।मेहनगर तहसील के चौकी टेहुआ गांव मे विगत 5 मई 2025 को जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव मे बने 2005 से इंदिरा आवास के मकान की जमीन को चारागाह की जमीन को अवैध बताकर स्थानीय प्रशासन व राजस्व की टीम द्वारा जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया वही पीड़ित रामानन्द यादव व पुत्र रमेश यादव ने जिलाप्रशासन से शिकायत कर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गांव मे रास्ता होने के बावजूद भी रामबचन यादव द्वारा हमारे दरवाज़े से रास्ते की मांग की जा रही थी रास्ता न देने पर सरकार द्वारा बने 53 नंबर मकान पर इंदिरा आवास को चारागाह की जमीन बताकर जेसीबी द्वारा गिरा दिया गया।वही पीड़ित के पुत्र रमेश यादव ने आरोपी लगाते हुए बताया कि रामबचन यादव गांव के दबंग व मनबढ भू माफिया किस्म के व्यक्ति है जिनका गांव मे काफी दबंगई चलाकर दहशत फैलाते है उन्ही के इशारे पर उनके रिश्तेदार मेहनगर तहसीलदार अंजू यादव और संतोष कुमार लेखपाल को लेकर बिना न्यायालय के आदेश पर 53 नंबर मे बने मकान को गिराने का कार्य किया गया वही पीड़ित ने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।