आजमगढ़:सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ संपन्न श्रद्धालुओं ने बड़े ही प्रेम से कथा का किया अनुसरण

Azamgarh: Seven days of Shrimad Bhagwat Katha organized, well-to-do devotees follow Bade Hi Prem Se Katha

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के विकासखंड बिलरियागंज अंतर्गत अंवती पहलवान पुर गांव निवासी महेंद्र राय ने गया ठाकुरद्वारा के पुजनोंपरान्त 1 मई से 7 मई तक कथा पूजन के उपरांत नित्य सायंकाल 7:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें कथा वाचक के रूप में अवध नारायण शुक्ला जी के मुखारविंद से पूरे क्षेत्रीय भक्त श्रद्धालुओं ने बड़े ही प्रेम के साथ श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान किया। कथावाचक अवध नारायण शुक्ला ने बताया कि जो भगवान के सगुण उपासक हैं। उनका कभी अहित नहीं हो सकता चाहे भगवान को कोई भी रूप लेकर भक्त के लिए पृथ्वी पर आना पड़े। उन्होंने बताया कि अक्रूर जी जब श्री कृष्ण और बलराम को ननिहाल ले जाने के लिए पहुंचे तो गोपियां बहुत नाराज हो गई और उन्होंने कहा कि आप अक्रूर जी नहीं है बल्कि क्रूर जी हैं। रास्ते में जाते समय अक्रूर जी यमुना नदी में स्नान करने लगे तो उन्हें यमुना के जल में केवल कृष्ण ही कृष्ण नजर आने लगे और वह भाव विभोर हो गये। बीच-बीच में कथा वाचक जी ने भक्ति भजन से श्रद्धालुओं के मन को भाव विभोर कर दिया। कथा और पूजन के उपरांत 7 मई को सायं काल बृहद भंडारे का आयोजन भी किया गया है जिसमें समस्त क्षेत्रीय श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर आरबी त्रिपाठी, विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष आचार्य त्रिपुरारी राय, सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय, सूरज राय, चंदा राय, सूरज प्रकाश राय, उपेंद्र राय ,सुभाष राय ,उमेश राय, श्याम करन राय, टंडन राय, प्रेमचंद राय,गुड्डू राय, सोनू राय, राजा मौर्य, नरेंद्र राय, अशोक राय, सुंदरम राय, भाजपा नेता बबलू राय,हरिकेश राय आदि सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button