आजमगढ़:जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का हुआ भव्य स्वागत
Azamgarh: Water power minister Swatantra Dev Singh received a grand welcome
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के फुलवरिया टोल के 203 नंबर पीलर पर आज लालगंज जिला अध्यक्ष विनोद राजभर की अध्यक्षता में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया गया और भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद ,वंदे मातरम , स्वतंत्र देव सिंह जिंदाबाद ,विनोद राजभर जिंदाबाद का नारा जम के कार्यकर्ताओं ने लगाया । स्वतंत्र देव सिंह का आजमगढ़ जिले में आज समीक्षा है जिसके लिए वह पूर्वांचल एक्सप्रेस से होकर आजमगढ़ जा रहे थे जहा फुलवरिया पर भाजपा नेताओं का करता हूं ने स्वागत किया । स्वागत के बाद स्वतंत्र देव सिंह आजमगढ़ के लिए रवाना हुवे। इस दौरान लालगंज जिला अध्यक्ष विनोद राजभर , हनुमत सिंह जिला उपाध्यक्ष, हरीश तिवारी जिला महामंत्री, रविंद्र सिंह ,अमित राय ,मोनू सिंह ( शुभम ) विशाल शुक्ला , बिमलेश पांडे , महेंद्र पाठक , दिनेश राय , पूर्व मंडल अध्यक्ष रानीपुर रजमा आलोक सिंह पटेल,रवि गुप्ता ,राजनाथ यादव, प्रशांत उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद रहे ।