आपदा व शांतिकाल में भी रेडक्रास सोसाईटी के कार्य मानवता के पक्ष में: डीएम 

विश्व रेडक्रास दिवस पर रक्तदान करने वाले एवं टीबी मरीजों को गोद लेने वालो को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 

भदोही। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही शाखा द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस पर अध्यक्ष एवं डीएम शैलेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को महाराजा चेत सिंह चिकित्सालय ज्ञानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी की गई। जहां उल्लेखनीय योगदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्तदान किया गया व कई अन्य लोगों द्वारा पंजीकरण कर रक्तदान अन्य दिनों में किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विश्व रेडक्रॉस दिवस समारोह में संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि युद्ध और आपदा के समय रेड क्रॉस की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें सेवा भावना से कार्य करना चाहिए। आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाना चाहिए। उनके उन्नयन के लिए रेडक्रॉस को आगे आना चाहिए। महिला सशक्तिकरण के लिए और प्रयास आवश्यक हैं। रेडक्रॉस शासन और जनता के बीच सेतु का काम कर रही है। जनपद में रेडक्रॉस द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं वे प्रशंसनीय हैं। सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक ने कहा कि रेडक्रॉस के कार्यों में चिकित्सा विभाग हर तरह से सहयोग प्रदान करता है। डॉ.आरबी पाठक ने रेडक्रॉस भदोही द्वारा टीबी मरीजों की सेवा और उपलब्धि पर प्रकाश डाला। सचिव भारतेन्दु द्विवेदी ने रेडक्रॉस भदोही की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डॉ.केपी मिश्रा ने रेडक्रॉस की स्थापना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डीएम ने टीबी मरीजों को रेडक्रॉस की ओर से गोद लेने वाले 20 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और रक्तदान करने वाले सदस्यों को सम्मान पत्र प्रदान किया। कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर

इस अवसर पर डॉ.ओपी शुक्ला, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.रितेश भुवन पाठक, पुनीत मेहरा, अभिषेक बरनवाल, डॉ.केपी मिश्र, रमेशचंद्र त्रिपाठी, अभय श्रीवास्तव, एमआई खां, आलोक कुमार गुप्ता, सौरभ जायसवाल, डॉ.आरएन सिंह, हरकिशन शुक्ला, महबूब खां, अब्दुल वाहिद अंसारी, डॉ.माया त्रिपाठी, डॉ.जय त्रिपाठी, प्रभात रंजन अशोक गुप्ता, डॉ.सविता द्विवेदी, आरएस खां, हरिपूजन, डॉ.आकाश वर्मा जयप्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button