जनपद में है पर्यटन की अपार संभावनाएं: सीडीओ
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया ।
जनपद देवरिया में उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक दिवसीय पर्यटन नीति कैंप का आयोजन विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। इस विशेष अवसर पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए निवेशकों से पर्यटन क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देवरिया जनपद प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से समृद्ध है, जहां पर्यटकों को आकर्षित करने की पर्याप्त संभावनाएं हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी बताया कि वर्तमान में पर्यटन विभाग द्वारा जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि होटल, रिसोर्ट, एडवेंचर स्पोर्ट्स, होमस्टे तथा अन्य पर्यटन इकाइयों की स्थापना करने वाले उद्यमियों को उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिनमें सब्सिडी, टैक्स में रियायतें एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरुण कुमार राय, जो कि जनपद के पर्यटन नीति के नोडल अधिकारी भी हैं, ने नीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त जीएसटी विभाग, जिला उद्योग केंद्र तथा पर्यटन सूचना विभाग के अधिकारियों ने भी पर्यटन इकाइयों की स्थापना, पंजीकरण, अनुदान प्रक्रिया और नीति के प्रावधानों के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। कैंप में स्थानीय उद्यमियों, व्यापारियों एवं संभावित निवेशकों की भागीदारी रही, जिन्होंने पर्यटन नीति 2022 से जुड़ी कई जानकारियों के लिए अधिकारियों से संवाद किया।
इस आयोजन के माध्यम से जनपद में पर्यटन क्षेत्र के विकास को गति देने, स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाने और निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई।