मुकद्दस सफर-ए-हज पर जायरीन हुए रवाना,रवानगी से पहले सभी जायरीनों को फूल माला पहनाकर किया गया इस्तकबाल
Pilgrims depart for Muqaddas Safar-e-Hajj, before departure all pilgrims are garlanded with flowers and performed in Istaqbal.
भदोही। जनपद से शनिवार को 52 आजमीन-ए-हज मुकद्दस सफर के लिए रवाना हो गए। लखनऊ से सभी जायरीन मदीना शरीफ के लिए उड़ान भरेंगे। सभी आजमीन-ए-हज को रवानगी से पूर्व उनके घर वाले, रिश्तेदार, दोस्त और पास-पड़ोस के लोगों ने फूल माला पहनाकर इस्तकबाल कर पुरनम: आंखों से विदा किया। वहीं अपने लिए दयारे नबी में पहुंचकर सलाम अर्ज करने की दरख्वास्त की।इस दौरान सभी आजमीन-ए-हज के रवानगी से पूर्व उनके घर पर सुबह से ही मिलने वालों का सिलसिला शुरू हो गया था। जहां पर पहुंचकर लोगों ने उनको फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया और हज पर जाने के लिए मुबारकबाद दी। मुलाकात करने आने वाले उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, आस-पास के लोगों सहित दोस्तों ने हज के दौरान अपने लिए तथा अपने परिवार के लोगों के लिए दुआ करने की दरख्वास्त की। जहां पर उनको पुरनम: आंखों से दयारे हबीब स.के लिए रुखसत किया गया। इस दौरान जायरीन के सफर को आसान करने के लिए दुआ की गई। जायरीन को रवाना करते समय “सुनहरी जाली मुबारक हो’ आदि नारे बुलंद की गई। भदोही नगर से हज पर जाने वाले जायरीनों से मुलाकात कर खुद्दाम-ए-हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मास्टर ट्रेनर हाजी आजाद खां ने सभी आजमीन-ए-हज को हज कमेटी ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुसार सामान ले जाने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि मदीना शरीफ में 40 वक्त की नमाज जमात से अदा करनी है। मक्का शरीफ में दाखिल होने और काबा शरीफ पर नजर पड़ते ही अल्लाह से दुआ करें। आपकी जायज दुआएं कबूल होगी।इस मौके पर हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, मौलाना सोहैब आलम, हाजी युसूफ इमाम सिद्दीकी, हाजी हबीबुल्लाह शेख, हाजी इमाम बेग, हाजी जाहिद अली, हाजी अशफाक डिजाइनर, हाजी डॉ.नेहाल अहमद, हाजी इश्तियाक सिद्दीकी, हाजी मुमताज आलम, हाजी एहसान राईन, एहसान डायर राजू व शहाबुद्दीन अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।