ग्राम पंचायत नारेपार के विकास कार्यक्रमों का सीडीओ ने किया निरीक्षण
आरआरसी सेंटर की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
भदोही। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को विकासखंड डीघ के ग्राम पंचायत नारेपार में विकास कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण में वह क्रियाशील होना पाया गया। पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि 12 सीटर महिला एवं पुरुष के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर को मानदेय का भुगतान अप्रैल माह तक कर दिया गया है। इसके पश्चात ग्राम पंचायत नारेपार में स्थित गो आश्रय स्थल का सीडीओ ने निरीक्षण किया। जहां पर 104 गोवंश संरक्षित मिलें। गोवंशों के लिए लगभग 400 कुंतल भूसा व 15 बोरी चुनी चोकर उपलब्ध होना पाया गया। I गोवंशों को हीट वेव से बचाव के लिए टाट पट्टी लगा मिला। स्थल पर सीसीटीवी, लाइट, पेयजल की व्यवस्था है। हरे चारे के संबंध में बताया गया कि लगभग दो बीघा जमीन में हरे चारे की बुवाई कराई गई है। सीडीओ ने नारेपार में निर्मित आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया गया। जो क्रियाशील होना पाया गया। मौके पर महिलाओं द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद की तैयारी की जा रही थी। जहां पर उन्होंने महिलाओं को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर बल दिया। कृषि विभाग उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग एवं एनआरएलएम से संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वे इन महिलाओं को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित कराएं। प्राथमिक पाठशाला परिसर में स्थित पंचायत भवन एवं ज्ञानयालय का निरीक्षण किया। पंचायत सहायक प्रीति सिंह, रोजगार सेवक प्रदीप सिंह उपस्थित मिलें। पंचायत भवन पर कंप्यूटर, टीवी व नेट आदि की सुविधा उपलब्ध होना पाया गया। जहां पर उनके द्वारा बताया गया कि अब तक जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत पात्र परिवारों का चिन्हांकन कर लिया गया है तथा 68 फैमिली आईडी बनाए गए हैं। सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि वें इस ज्ञानयालय में प्रतियोगिता संबंधी और किताबों की व्यवस्था अतिशीघ्र कराएं।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान प्रमुख रूप से मौजूद रहें।