भाजपा नेता निकला लोहा चोर, स्कूल से लोहा चुराने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री पर एफआईआर दर्ज
लार्डगंज थाना क्षेत्र की घटना,एक साथी के साथ घटना को दिया था अंजाम
जबलपुर पुलिस ने लोहा चोरी करने के मामले में भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भाजपा नेता
अंजुमन इस्लामिया स्कूल से लोहा चुरा रहा था। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री मुजम्मिल खान उसके साथी शाहरूख खान के खिलाफ लार्डगंज थाने में एफआईआर दर्ज की है। मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामनिया स्कूल के परिसर में निर्माण कार्य के लिए चार क्विंटल लोहे की सरिया रखी हुई थी। स्कूल कर्मी नौशाद खान ने देखा कि लोहे की सरिया कम है तो स्कूल समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अनवर को बताया गया। अनवर ने स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखा तो उसमें एक आटो में लोहा लेकर जाते दो लोग दिखे। तुरंत पुलिस को शिकायत की गई।मौके पर पहुंची पुलिस को स्कूल प्रबंधन की ओर से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाए गए। फुटेज में स्कूल का सरिया एक आटो बाहर ले जाना दिखाई दे रहा है। थाना प्रभारी लॉर्ड गंज नवल आर्य ने बताया कि पुलिस ने सरिया लेकर जा रहे आटो के चालक की तलाश की। उसकी पहचान शाहरूख खान के रूप में हुई है। वहीं उसके साथ घटना में सम्मिलित एक अन्य युवक की पहचान छोटी ओमती निवासी मुजम्मिल खान के रूप में की गई है। दोनों फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट