दीवा बसई रोड़ रेल मार्ग पर मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त रेल मार्ग वाधित

Goods train accident on Diwa Basai Road railway line, railway track blocked

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-वसई दिवा रेल मार्ग पर भिवंडी रेलवे स्टेशन से खारबाव रेलवे स्टेशन के बीच कालवार गांव के पास बसई मार्ग से होकर रोहा जाने वाली रिकाम्या माल गाडी़ का एक चाक्का रेल पटरी से दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के कारण दीवा बसई रेल मार्ग पूरी तरह बाधित रहा। इस दुर्घटना के बाद दिवा बसई रेल मार्ग से गुजरने वाली पैसेंजर भिवंडी रोड लाइन से पुन:दीवा की तरफ पीछे भेज दिया गया। इसके अलावां वसई दिवा पैसेंजर,व पनवेल डहाडू पैसे जर को रद्द कर दिया गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर युध्द स्तर पर काम शुरु कर दिया है। रेल पटरी पर पुन: रखने के लिये सभी यंत्रणाओं का प्रयोग किया गया। फिलहाल इस मार्ग पर एक्सप्रेस व माल गाडियों का आना जाना धीमी गति से चलता रहेगा। इस तरह की जानकारी रेलवे प्रशासन ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button