Azamgarh:सामुदायिक शौचालय पर लगा ताला खुले में जाने के लिए मजबूर हुए लोग
Azamgarh: Community toilets were locked, people were forced to go in the open
निजामाबाद/आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निजामाबाद नगर पंचायत में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है. सरकार का मकसद था कि शौचालय बनेंगे तो जिनके पास सुविधा नहीं है वह लोग इनका उपयोग कर सकेंगे. इसके लिए भारी-भरकम धनराशि खर्च कर शौचालयों का निर्माण कराया गया था. इनमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. इसके बाद भी जिम्मेदारों की उपेक्षा से शौचालय लोगों के लिए सार्थक नहीं हो रहा. सामुदायिक शौचालयों में ताले लटके रहते हैं. नगर पंचायत के क्षेत्रीय सहकारी समिति के सामने बने सामुदायिक शौचालय उद्घाटन के बाद कुछ दिनों तक चालू रहा. लेकिन, उसके बाद उसमें ताला लटका दिया गया और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसमें लोग जाने से कतराते हैं. बाजार में छोटे व अस्थायी व्यापारी, दैनिक मजदूर, आम आदमी और कस्बे की औरते और बाजार आने वाले दूर-दराज के लोगों को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं रहने से परेशान होना पड़ता है. सार्वजनिक शौचालय की बदहाली दूर करने को लेकर नगर पंचायत प्रशासन उदासीन बना है. आये दिन लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है. इसकी देखरेख की व्यवस्था नहीं की गयी, नतीजा उद्घाटन के बाद भी सामुदायिक शौचालय में ताला लटका हुआ है. लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटकते ताले धूल फांक रहे हैं।समाजसेवी अरुण कुमार ने बताया कि लाखों से बना सार्वजनिक शौचालय जनता के लिए बनवाया गया है मगर हालत यह है कि कस्बे की औरतें बहु बेटियां खुले में शौच के लिए मजबूर हैं क्योंकि नगर पंचायत द्वारा बनवाए गए शौचालय में ताले लटकाए गए हैं।