गन्ने की खाड़ी फसल में लगी आग, सब कुछ हुआ जलकर खाक
रिपोर्ट:मनीष दायमा
बड़ी खबर नेपानगर तहसील के ग्राम केरपानी से आ रही है, जहाँ एक गन्ना कृषक गुलशन खान के गन्ने की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई जिसके कारण किसान की गन्ने की फसल पूरी तरह से जलकर नस्ट हो गई। बता दे कि गन्ने की पत्तियां सुखी होने के कारण आग इतनी भयंकर लगी कि उसको बुझा पाना असंभव हो गया , किसान गुलशन न चाहते हुए भी अपनी खड़ी फसल को जलता हुआ देखने के लिए मजबूर था। आग इतनी तेजी से पूरे खेत मे फैली की तीन एकड़ में लगी गन्ने की फसल महज कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई जिससे किसान को अच्छा खासा नुकसान हुआ, आग लगने की मुख्य वजह खेत के ऊपर से गुजरी हुई बिजली के तार से निकली चिंगारी बताई जा रही है.