जिलाधिकारी ने किसान सहकारी चीनी मिल का किया निरीक्षण। रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने तहसील दिवस के बाद घोसी स्थित सहकारी चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। मिल मे चल रहे मरम्मत कार्यो का जायजा लिया।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा जीएम शैलेंद्र अस्थाना के साथ लेकर चीनी मिल के अंदर मिल हाउस, ब्यालर, शिरा टैंक के साथ चीनी गोदाम आदि का निरीक्षण किया। शीरा टैंक एवं गोदामो मे रखे शीरा, चीनी आदि की भौतिक जानकारी लेने के साथ मिल हाउस में चल रहे मरम्मत कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण निर्माण एवं समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि मिल नये सत्र में समय से पेराई शुरू हो सके।साथ ही मिल अपनी पूरी क्षमता के साथ चले। इस अवसर पर जीएम शैलेंद्र अस्थाना, एसडीएम आनंद कन्नौजिया, चीफ इंजीनियर अखिलेश, चीफ केमिस्ट, सीसीओ, आदि उपस्थिति रहे।