घोसी पुलिस ने अवैध तमंचाके साथ एक को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली पुलिसने घोसी कोतवाली क्षेत्र के दादनपुर नहर पुलिया के समीप से शुक्रवार की रात्रि में एक व्यक्ति को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय को चालान कर दिया ।उसकी पहचान घोसी कोतवाली क्षेत्र के माऊरबोझ
गांव निवासी विशाल तिवारी के रूप में हुई।
कोतवाल मनोज सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उनिरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह अपने हमराहियों के साथ शुक्रवार की रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के दादनपुर नहर पुलिया की तरफ एक व्यक्ति अवैध असलहा लेकर कही जाने की फिराक में है।जिसपर उप निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने हमराहियों के साथ शुक्रवार की रात्रि में लगभग एक बजे के आस पास मौक़े पर पहुंच कर घोसी कोतवाली क्षेत्र के माऊरबोझ गांव निवासी विशाल तिवारी पुत्र वंसराज तिवारी को 315 बोर के एक तमंचा के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज करते हुए न्यायालय को चालान कर दिया।