एसएससी परिक्षा में भिवंडी शहर व ग्रामीण के २५स्कूलों में १००% परिक्षा परिणाम

100% result in SSC exam in 25 schools of Bhiwandi city and rural

भिवंडी-महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक स्कूलों प्रमाण पत्र एसएससी परिक्षा २०२४ के परिणामों में भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के २५ स्कूलों के ने १००% परिणाम देकर ना केवल नया इतिहास रचा है। बल्की सभी को चौका दिया है।इस एतिहासिक परिणाम से स्कूल के शिक्षक, क्षात्र और अभिभावकों ने खुशियां जाहिर की है। भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के संपुर्ण माध्यमिक स्कूलों की बात करूं तो२०२४के भिवंडी का परिक्षा परिणाम ९२,७९ प्रतिशत रहा जो राज्य के औसत से अच्छा परिणाम माना जा रहा है।भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से कुल १० हजार ५९४ विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें ९ हजार ८२८ क्षात्रों ने सफलता प्राप्त किया है। वहीं पर भिवंडी ग्रामीण का ९२,३५% रहा। भिवंडी तालुका व ग्रामीण के १००%परिक्षा परिणाम कूलों में आशिर्वाद हिंदी हाईस्कूल, ग्लोरी इग्लिश स्कूल, काकतिया हाईस्कूल, डॉ, ओम् प्रकाश अग्रवाल इंग्लिश स्कूल,अंसारी साफिया हाईस्कूल,अनरुल गर्ल्स इग्लिश स्कूल, मनपा तेलगू माध्यमिक स्कूल , मनपा मराठी माध्यमिक स्कूल, मनपा मराठी माध्यमिक स्कूल चाविंन्द्रा, अंसारी फरीद मेमोरियल गर्ल्स हाईस्कूल ,विकाश इंग्लिश स्कूल ,मरियम गर्ल्स इग्लिश स्कूल शाामिल हैं। परिक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सभी ने बधाई देते हुए अगले वर्ष और भी बेहतर प्रदर्शन की आशा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button