बास्केटबॉल पुरुष एवं हैंडबॉल महिला टीम की एसपी ने की प्रशंसा
2वीं अंतर्जनपदीय बास्केटबॉल में जनपदस्तरीय पुरुष पुलिस की टीम रही विजेता
भदोही। जनपद जौनपुर में आयोजित वाराणसी जोन की 2वीं अन्तर्जनपदीय बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 में भदोही पुलिस की टीम विजेता रहीं। मंगलवार को टीम को
एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने सम्मानित किया। भदोही पुलिस के खिलाड़ियों ने अति उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बास्केटबॉल पुरूष टीम ने “चलबैजंती” प्राप्त किया व महिला टीम हैंडबॉल में उपविजेता रही।
इस दौरान यह प्रतियोगिता 17 से 19 मई तक पुलिस लाइन जनपद जौनपुर के प्रांगण में हुई। जिसमें वाराणसी जोन के कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। जनपद भदोही से पुरुष व महिला टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें भदोही पुलिस के बास्केटबॉल (पुरुष ) टीम में निरीक्षण अमित सिंह, उपनिरीक्षक हरिवंश सिंह, शहाबुद्दीन, मुख्य आरक्षी दीपक सिंह यादव, रविकांत सिंह, राम लखन सिंह यादव, गिरिजेश, अशोक, प्रमोद तिवारी, आरक्षी राजित यादव, रुद्राक्ष, दीपक शामिल रहें। टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही। पुरुष बास्केटबॉल टीम द्वारा “चल बैजयंती” (विजेता ट्राफी) प्राप्त किया गया है। महिला हैंडबॉल टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता रही। टीम में मुख्य आरक्षी पूनम पाल, आश्रुति, किरन गौड़, स्नेहा व सोनल आदि शामिल रहीं। एसपी ने पुलिस कार्यालय में सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार व स्पोर्ट्स शूज प्रदान कर प्रशंसा की।
चित्र परिचय: