घोसी क्षेत्र की दो सड़को का ढाई करोड़ से होगा कायाकल्प।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी क्षेत्र खराब दो सड़को का लोकनिर्माण विभाग द्वारा ढाई करोड़ रुपए से नविनिकरण, मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होगा। दोनों सड़को के लिए विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया हो गयी है। इस को लेकर क्षेत्र के लोगों मे प्रसन्नता व्याप्त है। उनको उम्मीद है कि इस बार सड़क के नविनिकरण मे गुणवत्ता का ध्यान विभाग रखेगा।
घोसी मधुबन मार्ग से असना नहर के पास से अहमदपूर् असना,हाटा, सुल्तानपुर, बनाफ़े, मोहम्मदपुर, होते हुए चकउथसुजपूर बाजार को जोड़ने वाली सड़क जो जगह जगह टूट कर खराब हो गयी है। चार ब्लाको घोसी, बडराव, दोहरिघाट एवं मधुबन को जोड़ने वाली 12 किलोमीटर लम्बे मार्ग के नवीनीकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति देने के बाद लोक निर्माणविभाग द्वारा रुपये 161 लाख की लागत से होने वाले नवीनीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दिया गया है। एक अन्य सड़क दोहरी घाट ब्लाक के महाबल से कुरंगा तक जाने वाली सड़क जो की छोटे, बड़े गढ्ढो मे तब्दील हो गयी है इसके नवीनीकरण मरम्मत की स्वीकृति प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान करने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए रुपए 91 लाख का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर लिया गया है। इसको लेकर क्षेत्र के समाजसेवी प्रवीण राय, वासीत खान, श्रवण विश्वकर्मा, विनीत उपाध्याय, मनोज सिंह, विपिन राय, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क के नवीनीकरण होने से आवागमन में सुविधा मिलेगी। कहा कि सबसे महत्वपूर्ण सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
इस संबंध में अधिशाषीअभियंता केशरी प्रकाश ने बताया कि दोनों मार्गो के लिए टेंडर हो गया है। जल्द निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।