बारात से वापस लौट रही कार जामाडीह गाव के पास सड़क किनारे खाई में पलटी, एक की मौत, चार गम्भीर
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली क्षेत्र के मधुबन घोसी मार्ग पर जामडीह गांव के पास मधुबन गयी बारात के लोगों की कार शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे मे पलट गई। भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ड्राइवर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाए। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद मऊ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर के बांस गाँव के भीटी तिवारी से मृतक चंद्रमोल त्रिपाठी के परिवार से वृहस्पतिवा वृहस्पतिवार को बारात मधुबन से सटे एक गाव में पांडेय परिवार में गयी थी।बारात से लौट रही एक कार सुबह 5 बजे भीटी तिवारी के लिए निकली। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कार की रफ्तार तेज होने के चलते जब कार जामाडीह गाव के पास पहुची तो वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पुलिया से टकराते हुए गढ्ढे मे पलट गई। हादसे में दुल्हे के परिवार के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार ड्राइवर सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के भीटी तिवारी एवं पांडेय तिघरा गांव निवासी पांच युवक मऊ के मधुबन गाव के पास स्थित एक गाव मे बारात में गए थे। जहा से शादी समारोह में शामिल होकर कार से लौट रहे थे। कार को पांडेय तिघरा निवासी किशनपांडेय 30 वर्ष चला रहा था।कार मे भीटी तिवारी निवासी मृतक चंदमौलीतिवारी 38 वर्ष, दो सगे भाई मदनतिवारी 18, विशुतिवारी 19 एवं संदीप प्रजापति 30 निवासी पांडेय तिघरा सवार थे।सभी घोसी से गोरखपुर फोर लेन से जल्दी गाव पहुँचने के लिए निकले थे।
दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और आनन-फानन में कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पहुंचाया गया। घटना स्थल पर मृतक को पुलिस बाद में सीएचसी लाईजहां चिकित्सकों ने चंद्रमोल त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कोतवालीपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचकने के साथ एयर बैग भी डैमेज हो गए। कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार हेतु भेजने के साथ मृतक की लाश को आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।