ससुर ने दामाद पर मार पीट का दर्ज कराया मुकदमा।
रिपोर्ट। अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली पुलिस ने गोंडसर कोपागंज निवासी लालजी की तहरीर पर घोसी कोतवाली के अहमदपुरअसना निवासी दामाद धर्मेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।
दर्ज मुकदमा मे गोंडसर कोपागंज निवासी लालजी ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री रिंकी का विवाह 8 वर्ष पूर्व अहमदपुर असना निवासी धर्मेंद्र से हुआ था। दोनों से दो बच्चे भी है। दामाद शराब के नशे में आये दिन मारता पिटता रहता है। रविवार के दिन मेरी पुत्री रिंकी को गंदी गंदी गाली देने के साथ बुरी तरह से मार पिट रहा था। जब उसकी माता बचाने गयी तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट से मेरी पुत्री रिंकी बेहोश हो गयी। सूचना पाकर जब प्रार्थी अहमदपुर असना पहुँचा तो दमाद ने मुझे देखते ही गंदी गंदी गाली देते हुए धमकी देने लगा। साथ ही मारपीट पर उतारू हो गया।