नाबालिग को भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अपहृता व पीड़िता को पुलिस ने पूर्व में ही कर लिया था सकुशल बरामद
भदोही। कोइरौना थाना पुलिस टीम द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग अपहृता व पीड़िता को पुलिस द्वारा पूर्व में ही सकुशल बरामद कर लिया गया था।
उक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत वादी मुकदमा की नाबालिग पुत्री जिसकी लगभग उम्र 16 वर्ष की है। आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के संबंध में
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पर आरोपी के विरुद्ध धारा-137(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई। पंजीकृत अभियोग से संबंधित अपहृता को पुलिस द्वारा 24 मई को बरामद कर लिया गया था। साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर उक्त अभियोग में धारा-87,65(1) बीएनपी व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व महिला संबंधित अपराध में त्वरित कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में आज थाना कोईरौना पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त सिंटू विश्वकर्मा पुत्र मुनिराज उर्फ पतंगे विश्वकर्मा निवासी दरवासी थाना कोइरौना जनपद भदोही को जंगीगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।