आजमगढ़:घर के बाहर सो रहे युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने लाठी से किया हमला, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
Azamgarh: Youth who was sleeping outside the house was attacked by an unknown person with a stick, admitted to the hospital with injuries
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज(आजमगढ़ )देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही ग्राम निवासी आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार दो दिन पूर्व मुंबई से अपने घर आया था। बुधवार की रात्रि करीब 12 से 2 बजे के बीच घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे सो रहा था। की किसी अचानक अज्ञात व्यक्ति ने लाठी से आशीष के सर पर हमला बोल कर फरार हो गया। जिससे आशीष को गंभीर चोटें आई हैं। आनन फानन में परिजनों ने युवक को लालगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है । जहां युवक का इलाज चल रहा है। वही इस घटना से आसपास के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया । बता दें की 8 जून को आशीष की शादी होने वाली है।जिसके लिए वह मुंबई से घर आया था। वही इस घटना से पूरा परिवार चिंतित है ,आशीष के पिता अशोक कुमार पुत्र राम बुझारत राम ने कोतवाली देवगांव पहुंचकर लिखित तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।