Azamgarh:जानलेवा हमला,किए जाने पर एसपी से न्याय की गुहार
Azamgarh: Deadly attack, demanded justice from SP
आजमगढ़ जिले के तरवा थाना अंतर्गत जियापुर गांव निवासी सद्दन सरोज पुत्र स्व० उजपति सरोज ने ज्ञापन के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया की हमारे गांव में विरेन्द्र सरोज पुत्र बैजनाथ ग्राम गइजोर थाना मेहनगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसका ननिहाल है। विरेन्द्र सरोज एक वर्ष पूर्व हमारे ही गांव में रहता था जो हमारी भतीजी से छेड़छाड का मामला हुआ था जिसमें कुछ सम्मानित लोगों के कहने पर सुलह समझौता हुआ था पीड़ित के पिता ने कहा कि हमारे गांव में लगभग एक सप्ताह पूर्व बारात आयी थी उसमे मेरे लड़के गए थे और और वहां से लौट रहे थे कि रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोक कर बुरी तरह मारने पीटने लगे जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई आजमगढ़ में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करने के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए लखनऊ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित के पिता का कहना है कि थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुए जिसके संबंध पिता ने पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन के माध्यम से न्याय की गुहार लगाकर जल्द से जल्द उनके गिरफ्तारी की मांग की है।