घोसी पुलिस ने खैरामोहम्मदपुर गाव मे हुई हत्त्या का किया खुलासा। एक व्यक्ति गिरफ्तार
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह बाद खैरा मोहम्मदपुर गाव निवासी रजनीश चौहान की हत्त्या का परदाफ़ास करते हुए प्रकाश में आये एक आरोपी को वृहस्पतिवा वृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ मे चालन कर दिया।
एसपी इलामारनजी के निर्देश पर कोतवाल मनोज सिंह को गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर ज्ञात हुआ कि 22 की सुबह खैरा मोहम्मदपुर गाव के सिवान मे हत्त्या कर फेकी गई रजनीश चौहान का मुख्य आरोपी विनीत कुमार भारती क्षेत्र में मौजूद है। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाल मनोज सिंह, सिपाही अवनीश यादव, अनिल चौधरी एवं पुलिस चालक काशीनाथ पांडेय के साथ पहुँच कर आरोपी विनीत कुमार भारती को गिरफ्तार किया। कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि हत्त्या रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई है। पूछताछ के बाद न्यायालय को चलाना कर दिया गया।