भाजपा जिलाध्यक्ष लिखी गाड़ी से हुआ हदसा, युवक घायल

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला /आजमगढ़। अहरौला के गनवारा गांव के पास बुधवार करीब 6 बजे शाम को माहुल की तरफ से आ रही भाजपा जिलाध्यक्ष लिखी गाड़ी से गनवारा गांव के पास अहरौला की तरफ से आ रहे बाईक सवार से टकरा गई हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में मौजूद लोग घटना के बाद मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गये मौके पर माहुल चौकी इंचार्ज सुधीर सिंह दल-बल के साथ पहुंच गये घायल को लोगों की मदद से निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है जहां से उसे रेफर कर दिया गया है।
घायल अलोक विश्वकर्मा(25) पुत्र राजकुमार अहिरीपुर फुलपुर कोतवाली का निवासी बताया गया है।घटना के समय वह फुलवरिया की तरफ से बाइक से घर जा रहा था और माहुल की तरफ से आ रही इनोवा कार से टकरा गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया की मौके पर चौंकी इंचार्ज मौजूद हैं मौके पर कोई गाड़ी में मिला नही। भाजपा जिलाध्यक्ष लिखी गाड़ी है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी।



