हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आइडियल पत्रकार संगठन महाराष्ट्र द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
On Hindi Journalism Day, Ideal Journalist Sangathan Maharashtra demanded implementation of Journalist Safety Act
नवी मुंबई महाराष्ट्र/वरिष्ठ संवाददाता संजय राय की रिपोर्ट
आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर संपूर्ण भारत के समस्त पत्रकार बंधुओं को हमारे आइडियल पत्रकार संगठन कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत के तरफ से कोटि-कोटि बधाई एवं हार्दिक अभिनंदन आज हमारे पत्रकार बंधु दिन-रात सच से रूबरू कराने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं उसके बावजूद भी पत्रकार की सुरक्षा को लेकर टेंशन बना रहता है आज हिंदी पत्रकार दिवस के मौके पर मैं संजय राय आइडियल पत्रकार संगठन कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र मै सरकार से देश के चौथे स्तंभ पत्रकार के लिए सहायता और सुरक्षा की मांग करते हुए 30 मई का दिन हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि है इसी दिन वर्ष 1826 में पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने उदन्त मार्तण्ड नमक पहले हिंदी समाचार पत्र का प्रकाशन आरंभ किया था यह कदम उन्होंने भारतीय समाज में सूचना विचार और चेतना के प्रसार का प्रतीक बने इसी ऐतिहासिक प्रसंग की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है मैं यह संवेदना सरकार को पहुंचाना चाहता हूं कि हमारे प्रिंट मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक जो रातों दिन कठिन परिश्रम करते हैं उनके ऊपर आज विशेष रूप से सरकार को ध्यान देने की जरूरत है एक तो रेलवे में टिकट को लेकर जो मारामारी चल रही है की 30 सेकंड से 50 सेकंड के अंदर टिकट बुक हुआ तो हुआ नहीं तो टिकट बुक नहीं होगा यह स्थिति है इसके ऊपर सरकार को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए और पत्रकारों के लिए टोल सेवा को माफ करना चाहिए क्योंकि पत्रकार अपने निजी कार्य के लिए बहुत बार नहीं जाते हैं बहुत बार समाज और देश हित के लिए जाते हैं उस स्थिति में उनको टोल से वंचित रखा जाए यह सरकार की जिम्मेदारी है।