मुकदमे की फाइल को लेकर नायब तहसीलदार गौरवसिंह और अधिवक्ता राजेंद्र यादव में तीखी झड़प।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। मऊ। घोसी तहसील परिसर में शुक्रवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब अधिवक्ता राजेंद्र यादव और नायबतहसीलदार गौरव सिंह के बीच मुकदमे को बिना पुकार के सुनने को लेकर तीखी झड़प हो गई। मामला उस समय बढ़ा जब नायब तहसीलदार ने निर्धारित क्रम 1 से 10 के बजाय 29 नंबर की फाइल पेश कर राजेंद्र यादव को अनुपस्थित कर उसे आदेश हेतु सुरक्षित कर लिया गया।
इस पर अधिवक्ता राजेंद्र यादव ने जब आपत्ति जताई और कारण पूछा तो नायब तहसीलदार गौरवसिंह ने अधिकार बताते हुए और मौजूद लोगों के सामने तहसील की गैलरी में वकील राजेंद्र यादव से उलझ पड़े। उनकी टिप्पड़ी से वहां मौजूद अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया।
घटना के बाद तहसील परिसर में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है और अधिवक्ताओं ने इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है। कई अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे को बार एसोसिएशन के संज्ञान में लाने और उचित कार्रवाई की मांग की बात कही है।
इस घटना ने न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और अधिकारियों के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।अधिवक्ताओ ने बार की बैठक बुला कर कार्यवाही की मांग किया। इस अवसर पर कालिकादत्त पांडेय,अनिलमिश्रा, भुवेशश्रीवास्तव, उमाशंकरउपाध्याय, राजेंद्रयादव, लालजी, जयहिंदसिंह,रामानंद, एस मिश्रा,ज्ञानप्रकाश, जनार्दनयादव, ब्रीजेश पाण्डे आदि अधिवक्ता उपस्थिति रहे।