घोसी के बड़ागांव उत्तरी वार्ड नं. 3 में एलटी लाइन पर गिरी 11 हज़ार वोल्ट की एसटी लाइन, भारी नुकसान

करीब 100 घरों में जले पंखे, फ्रिज, कूलर समेत कई उपकरण, बिजली विभाग के खिलाफ वार्डवासियों का प्रदर्शन

 

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।

घोसी।मऊ। घोसीनगर के बड़ागांव उत्तरी के वार्ड नं 3 में शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया जब 11 हज़ार वोल्ट की एसटी(सब ट्रांसमिशन) लाइन टूटकर एलटी 440 लाइन पर गिर गई। इससे पूरे वार्ड में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया जिससे लगभग 100 घरों में भारी नुकसान हुआ। वार्डवासियों ने बताया कि अचानक तेज़ धमाके के साथ एलटी लाइन पर गिरी एसटी लाइन से वार्ड की बिजली व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। कई घरों में पंखा, फ्रिज, कूलर, टीवी, इनवर्टर, एलईडी बल्ब और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। हादसे के बाद वार्डवासियों ने शनिवार की सुबह 11 बजे बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और प्रदर्शन किया। वार्डवासियों का आरोप है कि पहले भी कई बार विभाग को जर्जर लाइन और झूलते तारों की शिकायत दी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बाद भी बिजली विभाग की ओर से देर रात तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे लोगों में नाराज़गी और बढ़ गई। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे तहसील स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे। बीजेपी के सेक्टर संयोजक राजेश राजभर ने बताया कि वार्ड में जर्जर तार खंभे व ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर अधिशासी अधिकारी से लगायत बिजली विभाग के आला अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। किन्तु आज तक जर्जर तार बदलने की प्रक्रिया धरी की धरी रह गई। जिससे आज बिजली विभाग की लापरवाही से सभी लोगो का भारी नुकसान हुआ है व लोग बाल बाल बचे है। प्रदर्शन करने वालो में मुनिया देवी, रेशमी देवी, बासंमाती, गुड़िया, मुराती देवी, लालमती, इंदू देवी, विमली देवी, अशोक, जगरनाथ, राहुल, विशाल , मुन्ना, विपुल, विनोद, विमलेश आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button