उ.प्र. प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की शासन को करें शिकायत: डीएम
निर्माणाधीन व निर्मित 50 परियोजनाओं के सत्यापन के लिए गठित कमेटी के आख्या रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने की समीक्षा और संबंधित को दिए निर्देश
भदोही। डीएम शैलेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना सहित जनपद में निर्माणाधीन व निर्मित 50 परियोजनाओं का गठित समिति द्वारा सत्यापन संबंधी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। निर्माण कार्यों के स्थलीय सत्यापन के लिए डीएम द्वारा तीन-तीन अधिकारियों को नामित किया गया हैं। जो पाक्षिक स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन आख्या प्रेषित करते हैं।
इस दौरान हेल्थ यूनिट लैब दुर्गागंज व गोपीगंज के भवन निर्माण कार्य का विगत दिनों डीएम के निरीक्षण में दोयम दर्जे के पीली ईट का प्रयोग पाया गया था। गठित समिति के सदस्यों द्वारा भी पाया गया कि उ.प्र. प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जहां-जहां भी कार्य किया जा रहा है। दोयम दर्जे का ईट प्रयोग किया जा रहा है। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के खिलाफ शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को सख्त निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में उत्तम क्वालिटी की ईटों का ही प्रयोग करें। अन्यथा कार्रवाई होगी। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के कार्य के लिए अग्निशमन अधिकारी, सीएमएस, सहायक अभियंता आरईडी की टीम गठित कर जल्द ही सत्यापन आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिए। जिला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के स्थापना कार्य में विलंब होने पर डीएम ने सीएमओ को कार्य तेजी से करने का निर्देश दिए। राजकीय पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र ईकाई द्वारा कार्य विलंब से किए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के एमडी को पत्र लिखने का निर्देश दिए। जिसमें एग्जीक्यूटिव ऑफिसर या एई की नियुक्ति जनपद भदोही में करने को निर्देशित किया।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ.संतोष चक, एसडीएम ज्ञानपुर शिव प्रकाश यादव, श्याम मणि त्रिपाठी सहित समस्त एक्सईएन, बीडीओ, ईओ नगरीय निकाय सहित गठित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहें।
चित्र परिचय: