विद्यालय का सोलर पैनल खोल क्षतिग्रस्त कर दिए चोर
चोर थे उसे चुराने की फिराक में, कुछ लोगों को देख चोर पैनल को फेंक भाग खड़े हुए
भदोही। सुरियावां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसपरा परिसर में लगे सोलर पंप के सोलर पैनल को दो दिन पूर्व चोरों द्वारा खोल लिया गया था। हालांकि कुछ लोगों के आ जाने के कारण चोर उसे वहीं पर फेंक भाग गए। जिससे पैनल क्षतिग्रस्त हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई।
वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालयों में 19 पैरामीटर निर्धारित करके लगभग कार्य पूर्ण कर दिए गए है या पूर्ण होने की स्थिति में हैं। सभी विद्यालय लगभग सर्वसुविधायुक्त होनें की स्थिति में हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ उठाते हुए कुछ चोर, उचक्के एवं अराजकतत्व रातों में विद्यालय के भौतिक संसाधनों को या तो नष्ट कर दें रहें हैं या ताला तोड़कर समानों को उठा ले जा रहे हैं। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बसपरा ग्राम पंचायत जगदीशपुर में 2 जून रात में वहां पर लगे सोलर पंप के सोलर पैनल को चोरों द्वारा खोल लिया गया था।उसी दिन गांव से एक बारात कहीं गई थी। रात को कुछ बराती लगभग एक बजे वापस आए तो गाड़ी का प्रकाश देखकर चोर पैनल नीचे गिराकर भाग खड़े हुए। इसकी सूचना शम्भू यादव द्वारा प्रधानाचार्य को सुबह के समय दी गई। प्रधानाचार्य सुबह कारीगर लेकर विद्यालय पहुंचे। लेकिन पैनल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बनने की स्थिति में नहीं है।