घोसी नगर के पकड़ी मोड़ के पास बिजली केबिल के धुधु कर जलने से घंटो बिजली रही बाधित।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी नगर के पकड़ी मोड़ के पास रविवार की सुबह टेक्निकल फाल्ट के चलते घरों में बिजली आपूर्ति हेतु लगे एबीसी केबिल मे आग लगने और केबिल के पटाको की तरह आवाज के साथ जलने से अफरा तफरी का माहौल रहा।इसके चलते शाम साढ़े चार बजे तक बिजली बाधित रही।
घोसी नगर के पकड़ी मोड़ के पास बस स्टेशन रोड पर सुबह 9 बजे के करीब घरों में बिजली आपूर्ति के लिए लगे एबीसी केबिल मोहन शर्मा के घर के पास फाल्ट और गर्मी के चलते हिट हो कर जलने के साथ टूट कर जलने लगा। केबिल मे बिजली होने के चलते वह तेज आवाज करने के साथ जलने लगा। इसके चलते घोसी दोहरीघाट मार्ग पर थोड़े देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति रही। लोग वाहनो को रोक लिए। सूचना पाकर बिजली विभाग ने आपूर्ति को बाधित कर दिया। जिससे केबिल का जलना बन्द हो गया। लोगों ने राहत की सांस लिया। बिजली विभाग के कर्मचारी केबिल को बदलने मे लग गए। साढ़े चार बजे शाम को बिजली बहाल हुई। नगर के प्रदीप गुप्ता, प्रशांत वर्मा, जयप्रकाश उमर, रमेश निषाद आदि ने बताया कि केबिल पुराना एवं कम गुणवत्ता के होने के चलते इसमें फाल्ट, जलने की कई बार घटनाएं हो चुकी है। मांग किया की नगर के जर्जर एवं पुराने हो चुके केबिल को जल्द से जल्द बदला जाय।