Mau accident:फोरलेन पकड़ीमोड़ के पास व्यक्ति को बचाने में कार घुसी ट्रेलर मे,दो घायल

Mau: Car rammed into trailer while trying to save a person near the four lane Pakdi Mor. Two injured

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख

घोसी/मऊ। घोसी कोतवाली के वाराणसी गोरखपुर फोर लेन बाई पास पर पकड़ी मोड़ पर सोमवार की शाम को एक व्यक्ति को बचाने में स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रेलर मे जा घुसी। फलस्वरूप कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची सौ नम्बर पुलिस ने उनको सीएचसी पहुचाया। जिनको गंभीर चोट के चलते मऊ रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार खानपुरसैदपुर निवासी रितेशश्रीवास्तव एवं परमानपुर,वाराणसी निवासी प्रिंसपटेल स्वीफ्ट डिज़ायर कार से किसी कार्य से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। जब वे घोसी फोर लेन बाई पास पर पकड़ी गाव के मोड़ के पास पहुँचे। तभी एक व्यक्ति सड़क पार करने लगा। उसको बचाने के चक्कर मे इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। जिसके चलते रितेश श्रीवास्तव एवं प्रिंस पटेल कार में फँस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे सौनम्बर पुलिस के अरुणपांडेय एवं उनके साथ रहे पुलिस ने दोनों को लोगों की मदद से बाहर निकाल कर सीएचसी घोसी पहुचाया। जहाँ दोनों को गंभीर चोट के चलते प्राथमिक उपचार के बाद मऊ रेफर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button