आजमगढ़:ब्रह्मर्षी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं सामाजिक चिंतन बैठक का होगा आयोजन
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के श्री गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलटारी आजमगढ़ के प्रांगण में ब्रह्महर्षी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन दिनांक 15 जून दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से किया गया है। इस बैठक में संगठन के प्रदेश संरक्षक श्री ऋषिकांत राय जी का सम्मान समारोह एवं श्री रामाश्रय राय जी तथा श्री रजनीश राय उर्फ राजू तथा अपने स्वजातीय समाज के मेधावी छात्रों तथा पत्रकार बंधुओ को संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और जनपद के समस्त स्वजातीय लोगों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में समाज की दशा दिशा और किस तरह से हम सब संगठित हो उस विषय पर अपना विचार व्यक्त किया जाएगा। अपने समाज के गरीब दुखियों का संगठन के माध्यम से कैसे सहयोग किया जाए और शादी विवाह तथा अपने लोगों को आर्थिक मदद कैसे की जाए। इन सब मामलों पर संगठन के पदाधिकारी द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। अब तक अपने संगठन के माध्यम से बहुत से अपने लोगों को ब्लड की सुविधा, इलाज की सुविधा हेतु आर्थिक मदद, शादी विवाह में मदद, प्रदेश के किसी भी जनपद में आपातकालीन सहयोग तथा रोजगार मुहैया कराना संगठन का काम रहा है। जनपद के सभी स्वजातीय लोगों से अपील की गई है इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो और संगठन में सहयोग करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का काम करें।