आजमगढ़ में गरजे ओमप्रकाश राजभर”.उन्होंने कहा हम लोडर नहीं, लीडर बनाना चाहते हैं”,विपक्ष पर साधा निशाना अब दबे कुचले ओर शोषित लोगों को मिलेगा आसियाना

रिपोर्टर रोशन लक
आजमगढ़: जून उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को अतरौलिया स्थित एक कॉलेज मैदान में आयोजित वंचित-शोषित युवा जागरूकता महारैली में जोरदार भाषण दिया। रैली में उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए साफ कहा कि अब वक्त आ गया है कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को उसका हक दिलाया जाए।
“हम लोडर नहीं, लीडर बनाना चाहते हैं” – राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने कहा, “हम गुलामों को गुलामी का एहसास कराते हैं। अब और नहीं। हमें लोडर नहीं, लीडर बनाना है। जिस दिन वंचित और शोषित समाज का युवा जाग गया, उस दिन परिवर्तन निश्चित है।” उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की स्थापना है।
विपक्षी दलों पर जमकर हमला, “पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं क्या?”
राजभर ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर ऐतिहासिक विरासत को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव को भुला दिया, जबकि एनडीए सरकार ने उन्हें उचित सम्मान दिया है। “बहराइच में प्रधानमंत्री द्वारा महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का शिलान्यास और मुख्यमंत्री योगी द्वारा उसका अनावरण एक ऐतिहासिक कदम है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने राम मंदिर निर्माण, गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना और सामाजिक योजनाओं का जिक्र करते हुए विपक्ष पर सवाल उठाया – “भगवान राम का मंदिर बन रहा है, महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति लग रही है, गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं और विपक्ष इन सबका विरोध कर रहा है। लगता है जैसे पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं।”
महेंद्र राजभर पर हमले को बताया ‘माल के बंटवारे’ का विवाद
जौनपुर में सुभासपा नेता महेंद्र राजभर पर हुए हमले के संदर्भ में ओमप्रकाश राजभर ने इसे आपसी माल बंटवारे से जुड़ा मामला बताया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुभासपा को कमजोर करने की साजिश रची है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को घेरते हुए उन्होंने सवाल किया – “क्या आजमगढ़ में कोई और यादव नेता नहीं जो चुनाव लड़ सके? हर बार आप ही सैफई से आकर क्यों लड़ते हैं?”
आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर निगाह, “हर गरीब को दिलाएंगे हक”
ओमप्रकाश राजभर ने ऐलान किया कि उनकी नजर आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा सीटों पर है और वे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उसका हक दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, सामाजिक न्याय और अधिकारों की है।
प्रेमचंद प्रजापति की अध्यक्षता, कार्यकर्ताओं में जोश
रैली की अध्यक्षता भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने की। मंच पर सुभासपा के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसभा में बड़ी संख्या में वंचित, शोषित और पिछड़े वर्ग के लोग शामिल हुए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि सुभासपा आने वाले चुनावों में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।
ओमप्रकाश राजभर का यह भाषण न सिर्फ उनके राजनीतिक दृष्टिकोण को दर्शाता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कितने आक्रामक और रणनीतिक रूप से सक्रिय हैं। वंचितों और शोषितों को नेतृत्व देने का उनका यह अभियान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है।