शहर के बीचों बीच चल रहे देहव्यापार पर होटल वेलवेट इन पर पुलिस का छापा
Police raid on Hotel Velvet Inn for prostitution going on in the middle of the city

जबलपुर शहर के विजय नगर जीरो डिग्री के होटल वेलवेट इन में बुधवार देर रात विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर लार्डगंज और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल में छापेमारी की जिसमें होटल वेलवेट इन मे देह व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा हुआ। सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया की पुलिस की इस कार्यवाही में होटल संचालक प्रदीप मिश्रा, के सांथ ग्राहक को तीन महिलाओं के सांथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर होटल संचालक सहित अन्य के ऊपर उचित कार्यवाही की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



