नगर पालिका अध्यक्ष में बैठक कर दी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विशेष जानकारी।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया।
बरहज नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अमृत 2.0 के अंतर्गत लगभग 50.00 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान किये जाने की जानकारी कराने हेतु श्री अनूप कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता एवं आर के चौधरी, अवर अभियंता,जल निगम द्वारा जलकल अनुभाग के कर्मचारियों, सफाई विभाग के कर्मचारियों तथा सभी नगर पालिका कर्मचारियों के साथ आहुति की गयी बैठक में विशेष जानकारी दी गयी। अधिशासी अभियंता,जल निगम देवरिया द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गौरा बरहज को 06 जोन में बांटा गया है, प्रत्येक जोन 04 पानी की टंकी
नया ट्यूवेल की स्थापना किया जायेगा
110 कि•मी• पाइप बिछाया जायेगा 13000 पानी का कनेक्शन
इस परियोजना को लागू कराने में लगभग 6-8 माह का समय लगेगा।
आज जलकल अनुभाग एवं सफाई अनुभाग के सभी कर्मचारियों को नगर में जलस्तर काफी नीचे चले जाने पर चर्चा किया गया तथा जल की समस्या के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों को जिन मकानों के कनेक्शन में पानी नहीं आ रहा है उसे बन्द करने व मरम्मत कराने हेतु सख्त निर्देश दिया गया
भारत सरकार द्वारा संचालित उक्त योजना को नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में लागू करने हेतु अध्यक्ष व नगरवासियों की ओर से मा• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा• मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित की तथा परियोजना की कार्य योजना तैयार करने के लिए अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता, जल निगम को भी धन्यवाद दी तथा नगरवासियों को अपने कार्यकाल में समुचित शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराने हेतु पूर्णतया आश्वस्त की ।