रेड लाईट एरिया से मुक्त होने वाली महिलाओं को भिवंडी मनपा ने दिया रोजगार का नया जरिया
Bhiwandi Municipal Corporation has given a new source of employment to the women freed from the red light area
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी मनपा समाज कल्याण विभाग ने समाज की मुख्यधारा से कट चुकी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। देह व्यापार से बाहर आने की इच्छुक महिलाओं के पुनर्वास हेतु मनपा ने उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीपक में उपयोग होने वाली फुलवाती (बाती) बनाने की मशीनें प्रदान की हैं। हनुमान टेकड़ी क्षेत्र की “परिवर्तन महिला बचत गट” की ८ महिलाओं को यह मशीनें मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर के हाथों वितरित की गईं। यह महिलाएं अब श्री साई सेवा संस्था के मार्गदर्शन में फुलवाती निर्माण का कार्य करेंगी, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा। त्योहारों और उत्सवों के मौसम में फुलवातियों की मांग बढ़ जाती है, ऐसे में इस पहल से महिलाओं को न सिर्फ स्थायी रोजगार मिलेगा, बल्कि उन्हें समाज में सम्मान के साथ जीने की एक नई राह भी मिलेगी। डॉ.स्वाति सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि इन महिलाओं द्वारा निर्मित फुलवातियों को खरीदकर उनके नए जीवन की शुरुआत में सहयोग करें। आयुक्त व प्रशासक अनमोल सागर ने भी महिलाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह योजना न केवल महिलाओं के जीवन में बदलाव लाएगी, बल्कि समाज को भी एक नई सोच और दिशा देगी।इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त (समाज कल्याण) विक्रम दराडे, सहायक आयुक्त शैलेश दोंदे, श्री साई सेवा संस्था की अध्यक्षता डॉ. स्वाति सिंह, परिवर्तन महिला बचत गट की सदस्याएं और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।