योग संजीवनी ट्रस्ट के तत्वावधान में भदोही में लगा योग शिविर
जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नेता सहित नगरवासियों ने योगाभ्यास कर बहाया पसीना
भदोही। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग संजीवनी ट्रस्ट के तत्वावधान में योगाचार्य विजय श्रीवास्तव के सानिध्य में नगर के मर्यादपट्टी स्थित रामलीला मैदान मे योग शिविर का आयोजन किया गया। विशेष आमंत्रित अतिथि विश्व हिन्दू महासंघ की राष्ट्रीय धर्माचार्य साध्वी सरिता के शंखनाद व पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, नपा के ईओ धर्मराज सिंह, ट्रस्ट के संरक्षक रूपेश बरनवाल, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल के संयुक्त दीप प्रज्वलन के बाद
योग शुरू हुआ।
इस दौरान योगाभ्यास में योग व हर्बल विशेषज्ञ योगाचार्य विजय श्रीवास्तव ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग अनन्त का दर्शन तथा परम स्वास्थ्य का विज्ञान है। योगाचार्य ने मुख्य रूप से विभिन्न प्राणायाम के साथ कपाल भाति की क्रिया व आसनों में अर्ध चक्रासन, मण्डूकासन, उत्कटासन उष्ट्रासन, मर्कटासन, पर्वत आसन, सर्पासन , शलभासन, सेतु बन्धासन, मकरासन इत्यादि के साथ विधिवत ध्यान भी करवाया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि वें योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें। प्रतिदिन योग के द्वारा जीवन को निरोगी बनाया जा सकता है।
इस मौके पर दिलीप गुप्त, लालता सोनकर, घनश्याम गुप्त, गिरधारी जायसवाल, अरविंद मौर्य, अजय दुबे, अजय भारती, रविंद्र दुबे, अल्का सिंह, प्रियंका जायसवाल, मुकुल सिंह, बीना बरनवाल, प्रियांशी श्रीवास्तव, हीरा सिंह, प्रदीप बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, जगदीश जायसवाल, सुशील श्रीवास्तव, प्रिय कुमार श्रीवास्तव , शिवशंकर यादव, सुभाष मौर्य शैलेंद्र वर्मा, सतीश गांधी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। संचालन विनीत बरनवाल ने किया।