आजमगढ़:बिजली का तार टूटकर शरीर के ऊपर गिरने से वनवासी की हुई मृत्यु
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करियागोपालपुर गांव में बिजली का तार टूटकर शरीर के ऊपर गिरने से वनवासी की हुई मृत्यु । देवगांव कोतवाली के करियागोपालपुर गांव निवासी मन्नू बनवासी 59 वर्ष पुत्र मगरू प्रतिदिन की भांति रात्रि भोजन कर घर मे सो रहा था । परिजनो ने बताया कि रविवार की रात्रि लगभग एक बजे बारिस होने के साथ आकाशीय बिजली तडकी व बारिस होने लगी। बाहर सो रही पत्नी बच्चे घर मे जाने के लिए अपने पति को बुलाई न उठने पर जब घर मे पहुंची तो घर मे लगा बिजली का तार शरीर पर गिरा था । पत्नी ने चिल्लाकर – चिल्लाकर आवाज लगाई जिस पर आस पास के लोग जुट गए । पत्नी श्रीमती उमा ने बताया कि हमारे पति के शरीर के उपर बिजली का तार टूट कर गिरा है। बिजली के तार को हटा कर मन्नू बनवासी को घर के बाहर निकाला गया। तो उसकी मौत हो गयी थी । जिसकी सूचना परिजनों ने ग्राम प्रधान को दी । प्रधान ने वनवासी के मृत्यु की सूचना पुलिस को दी । बिजली से मृत्यु की सूचना मिलते ही देवगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही बिजली से बनवासी की मृत्यु सूचना पर नायब तहसीलदार मनोज गिरी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौके पर पहुंचकर जांच मे जुटे । मृतक मन्नू के पास दो लड़के महेश , राकेश व तीन लडकिया सोनी , सीता , साधना है। पत्नी उमा , सोनी ,सीता व साधना का रो रो कर बुराहाल है।