आजमगढ़:रात में दुकान पर शो रहे दुकानदार के सिरहाने से पैंतीस हजार रूपए चोरी
अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव पुत्र रामनाथ ने अहरौला थाने पर तहरीर दी है धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पूरबपट्टी चौराहे पर उसकी मंडई में चाय नाश्ता व कोल्डड्रिंक की दुकान है सोमवार की रात दुकान पर ही खा-पीकर शो गया दुकान के बिक्री व कुछ अन्य पैसा कुल पैंतीस हजार अपने सिरहाने तकीये के नीचे कपड़े में लपेटकर कर रख दिया रात में आधा दर्जन लोग दुकान पर पहुंचे चार लोग बाईक से बाहर खड़े थे दो लोग सिरहाने से पैसा निकालने लगे विरोध करने पर चुप रहने को बोले धमकी दी डर कर मैं चुप हो गया जिसमें से दो लोगों को मैं पहचान गया। पीड़ित धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि एक साल पहले 7 जून 2024 को दुकान से हमारी बाईक चोरी हुई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था पुनः पैसा चोरी हुआ है। धर्मेंद्र यादव ने दो लोगों को नामजद व चार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना क्रम के हिसाब से रात में चोरी हुई तहरीर दोपहर बाद दी जा रही है जबकि 112 तत्काल विकल्प उपलब्ध है। फिलहाल जांच के बाद सत्यता सामने आयेगी।