सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से मनाए पर्व आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर अधिकारियों ने की थाना औराई व चौरी में शांति समिति की बैठक
भदोही। आगामी मोहर्रम पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण
संपन्न कराए जाने के मद्देनजर बुधवार को जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें ताजियादार व अखाडेदार के साथ ही साथ संभ्रांत लोग मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी से आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की गई।
इस दौरान दौरान औराई थाना में शांति समिति की बैठक में सीओ औराई प्रभात राय व एसडीएम औराई बरखा सिंह व थाना चौरी में हुई पीस कमेटी की बैठक में सीओ औराई प्रभात सिंह व एसडीएम भदोही अरुण गिरी शामिल हुए। जहां पर उनके द्वारा बैठक में मौजूद ताजियादारों व अखाडेदारों से समस्याओं को पूछा गया। साथ ही पर्व से पूर्व सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सभी लोग पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की धार्मिक जुलूस नहीं निकाले। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। कहा कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।