चेन लूट कांड का मईल पुलिस ने किया पर्दाफाश एक गिरफ्तार।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
मईल थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना को लेकर मईल पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, मिली जानकारी के अनुसार मइल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गहिला डेहरी निवासी महेंद्र कुमार पुत्र शिव कुमार के साथ एक दिन पहले लूट की घटना हुई और चैन लूट लिया गया इसकी सूचना शिव कुमार ने स्थानीय पुलिस को दी थी पुलिस में केस दर्ज कर जांच में जुट गई पुलिस ने बुधवार को इसका पर्दाफाश कर दिया इस घटना के आरोपी आदर्श सिंह निवासी परासिया अली थाना मईल को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से लूट की चैन भी बरामद कर ली गई।