आजमगढ़:लालगंज तहसील का कार्यभार नवागत तहसीलदार ने किया ग्रहण

The newly arrived Tehsildar took over the charge of Lalganj Tehsil

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय तहसील लालगंज की तहसीलदार अंजू यादव का स्थानांतरण फूलपुर हो जाने पर शुक्रवार को आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील से आए नए तहसीलदार उमेश सिंह ने लालगंज तहसीलदार के पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि राजस्व संबंधित सभी मामलो का निपटारा जल्द से जल्द किया जायेगा,अपनी प्राथमिकताओं में उन्होंने बताया कि आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना ही उनका मुख्य उद्वेश्य है,राजस्व विभाग के सभी कार्य समय पर हो और किसानों को परेशान न होना पड़े उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने का प्रयास किया जायेगा। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व न्याय संगत तरीके से धरातल पर कराने का प्रयास होगा।ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाना पड़े,लोगों को सुविधाएं मिल सकें शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं। न्यायालय में चल रहे वादों को अधिवक्ता गण से सामंजस बनाकर न्यायालय को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे वादकारियों को न्याय संगत तरीके से न्याय मिल सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button