भदोही:नशे से रहें दूर, यह है स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
Program organized on International Day for Prevention and Illicit Trafficking

भदोही। अंतर्राष्ट्रीय मध्य निषेध और अवैध तस्करी दिवस पर शुक्रवार को जिला जज अखिलेश दुबे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के द्वारा ब्लॉक सभागार कक्ष व जिला कारागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर लोगों को नशीले पदार्थ से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।इस दौरान बताया गया कि तंबाकू, अल्कोहल एवं अन्य प्रकार की नशीले पदार्थों का सेवन न करें। इससे व्यक्तियों में होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताकर उनको जागरूक किया गया। ड्रग जागरूकता कल्याण नेविगेशन ड्रग मुक्त भारत के लिए की गई समय से जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जिला
कारागार में निरुद्ध बंदियों को तंबाकू, अल्कोहल एवं अन्य प्रकार की नशीली पदार्थ के सेवन से होने वाली हानियों को बताकर उन्हें जागरूक किया गया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तरूणिमा पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव, बीडीओ ज्ञानपुर आलोक कुमार पांडेय, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल संदीप दुबे, प्राधिकरण के डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।


